“The Pale Blue Eye”: The eye full of revenge and self-pity

By A. Singh

आज हम जानेंगे जनवरी 2023 में Netflix पर रिलीज़ एक American Mystery Thriller फिल्म के बारे में. इस फिल्म का नाम “The Pale Blue Eye” है,  जिसके डायरेक्टर Scott Cooper हैं. यह फिल्म एक Fiction (Novel) पर आधारित है. जिसके लेखक Louis Bayard हैं. इस फिल्म की कहानी एक Murder Mystery पर आधारित है जो 1830 के United States Military Academy (USMA), में होने वाली रहष्यमयी हत्याओं के विषय में है.  इस फिल्म की खास बात है इसके दो किरदार Detective Augustus Landor और Edgar Allen Poe जिसमें से एक तो काल्पनिक है लेकिन दूसरा ऐसा है जो वास्तविक है और जिसका जिक्र 19th century के American Literature में मिल जाएगा.

Image Credit: Netflix

इस फिल्म में Detective Augustus Landor (Christian Bale) को West Point Military Academy, New York के एक कैडेट Leroy Fry(Steven Maier) के क़त्ल की गुत्थी को  सुलझाने के लिए बुलाया जाता है. दिलचस्प बात यहाँ पर यह है कि Leroy Fry की लाश एक पेड़ से लटकती मिलती है और अगले दिन उसका दिल उसके सीने से गायब मिलता है. लाश की autopsy करने वाला डॉक्टर Daniel Marquis(Toby Jones) ये बताता है  कि लाश से उसका दिल निकालने वाला व्यक्ति एक पेशेवर आदमी है जिसे Medical Procedures की अच्छी जानकारी है. Detective Landor अपनी जाँच करता है और Leroy Fry की मौत को एक सोची-समझी हत्या साबित करता है.

Image Credit: Netflix

फिल्म का दूसरा मुख्य किरदार Edgar Allen Poe (Harry Melling) भी एकेडमी का एक कैडेट है और उसे कविताएँ लिखना और सुनाना पसंद रहता है. अपनी बातों को कहने का उसका शायराना अंदाज Detective Landor को पसंद आता है. इस पूरी छानबीन में Detective Landor, Poe की मदद लेता है. लेकिन हत्याओं का सिलसिला अभी भी नहीं रुकता. इसी बीच एकेडमी के एक और कैडेट Randolph Ballinger की भी हत्या हो जाती है. उसकी लाश भी फंदे से लटकती मिलती है और उसके सीने से उसका भी दिल गायब मिलता है.

Image Credit: Netflix

फिल्म की कहानी परत दर परत खुलती है. Detective Landor को पता चलता है कि Dr. Marquis की बेटी Lea Marquis (Lucy Boynton) को एक गंभीर लाइलाज बीमारी है. एक दिन Lea को एक अहसास होता है कि कोई है जो उससे बात करता है और उसकी बीमारी ठीक करना चाहता है. यहाँ Marquis family के इतिहास के बारे में पता चलता है. दरअसल इस परिवार में बहुत पहले एक पादरी था जो जादू-टोनें में विश्वास करता था जिसके कारण चर्च के लोग उसे जला कर मार देते हैं. Lea और उसकी माँ Julia Marquis (Gillian Anderson) को लगता है कि किसी इन्सान के दिल को शैतान को सौंपने से Lea ठीक हो जाएगी. इसीलिए वहां ऐसी घटनाएं हो रहीं थी.

Image Credit: Netflix

इन सबके बीच Poe, Lea से प्यार करने लगता है लेकिन बदले में Lea उसे धोखा देती है और उसे मार कर उसका दिल शैतान को अर्पित करने की कोशिश करती है. लेकिन समय पर Detective Landor, Poe की जान बचा लेता है और इस पूरी घटना में Lea और उसका भाई Artemus मारे जाते हैं. इस घटना से Poe का दिल टूट जाता है. कहानी यहाँ पर ख़त्म नहीं होती बल्कि कहानी में एक नया मोड़ आता है.

Image Credit: Netflix

Poe को ये पता चलता है कि Detective Landor की बेटी Mathilda के साथ Leroy Fry, Randolph Ballinger और इनके एक साथी Stoddard ने बलात्कार किया था. दरअसल Detective Landor इन हत्याओं की तहकीकात नहीं कर रहा था बल्कि वो तो खुद उन्हें मारकर अपना बदला ले रहा था.

Image Credit: Netflix

कुल मिलाकर फ़िल्म प्रतिशोध, प्रेम और अतीत की पीड़ा पर आधारित है. इस फिल्म को देखते हुए आपको 2001 में आयी फिल्म “From Hell” की भी याद आती रहेगी. अगर आप Christian Bale के फैन हैं तो फिल्म देखना बनता है क्योंकि हर बार की तरह इस फिल्म में भी उनका अभिनय शानदार है. इसके अलावा Suspense, Mistry और Period Drama के शौक़ीन हैं तो फिल्म ज़रूर देख सकते हैं. Scott Cooper का निर्देशन अच्छा है और Masanobu Takayanagi की cinematography बेहतरीन है विशेषकर इस फिल्म के Low-Key lighting Shots.

This Post Has One Comment

  1. vidya

    it’s brilliant review

Leave a Reply